बानसूर।स्मार्ट हलचल|सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइन के बाद अरावली पर्वतमालाओं को लेकर प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया है। इसी क्रम में बानसूर क्षेत्र के बिलाली गांव में ग्रामीणों ने अरावली की पहाड़ियों को बचाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण पहाड़ियों पर चढ़े और “अरावली बचाओ” व “अरावली है तो जीवन है” के नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि अरावली पर्वतमाला उनके जीवन, पर्यावरण और संस्कृति का आधार है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि 100 मीटर से नीचे की पहाड़ियों को अरावली श्रृंखला से बाहर किया गया तो क्षेत्र में खनन जैसी गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान होगा।प्रदर्शन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश गुर्जर ने अरावली को मां के समान बताते हुए इसके संरक्षण की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।


