Homeराजस्थानजयपुरगढ़ी पीएचसी में डेढ साल से डॉक्टर का पद रिक्त, ग्रामीणों का...

गढ़ी पीएचसी में डेढ साल से डॉक्टर का पद रिक्त, ग्रामीणों का चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन

गढ़ी पीएचसी में डेढ साल से डॉक्टर का पद रिक्त, ग्रामीणों का चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के ग्राम गढी में स्थित पीएचसी में पिछले डेढ साल से डॉक्टर नहीं होने से सोमवार को युवा नेता राकेश दायमा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चिकित्सालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान राकेश दायमा ने बताया कि गढी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ईलाज के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग आते हैं। लेकिन पिछले डेढ साल से गढी पीएचसी पर डॉक्टर सहित एक एलएचवी, एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का पद रिक्त चल रहा हैं। अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। अस्पताल में पिछले डेढ़ साल से ग्रामीणों द्वारा डॉक्टर लगाने की मांग चल रही हैं, लेकिन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पीएचसी में डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को बानसूर, नारायणपुर, कोटपुतली, अलवर जाना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने कार्यवाहक चिकित्सक राजकुमार स्वामी को कोटपुतली-बहरोड़ सीएमएचओ के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र डॉक्टर लगाने की मांग की हैं। इधर कोटपुतली-बहरोड़ सीएमएचओ आशीष शेखावत ने बताया कि विधायक के कहने पर नजदीकी पीएचसी कोलाहेड़ा और बसई जोगियान से दो-दो दिन के लिए गढ़ी पीएचसी पर दो डॉक्टरों को लगा दिया गया हैं। इस मौके पर रामस्वरूप, दौलत राम मीणा, राजपाल सिंह, लाला राम गुर्जर, जगदीश गुर्जर, महेश प्रजापत, राजू सैनी, हनुमान गुर्जर, योगेश प्रजापत, राहुल तंवर, धाना राम मीणा, जयराम सैनी, जगमोहन शर्मा, सियाराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES