Homeराजस्थानअलवर132 केवी बिजली सब स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर...

132 केवी बिजली सब स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर खिजूरी के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

खिजूरी गांव की जमीन में ढिंढोरा के नाम से बनाया गया है बिजली स्टेशन
सूरौठ।स्मार्ट हलचल|राजस्व गांव खिजूरी की जमीन में ढिंढोरा के नाम से बनाए गए 132 केवी बिजली सब स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर रविवार को खिजूरी के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो बिजली स्टेशन के मेन गेट पर तालाबंदी कर बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने इस संबंध में एसडीएम को भी पत्र भेजा है।
गांव खिजूरी निवासी रमन सिंह, धर्मवीर, रेवती, समय सिंह, धर्म सिंह, रामदेव, तेज सिंह, महेश, भूपसिंह, सीताराम सौदान, दिनेश जाटव, मोती, अनूपसिंह, रामेश्वर, रामस्वरूप, पिंटू, गोपाल, फुलसिंह, रामवीर, बलवीर सहित काफी लोग सुबह 11 बजे के करीब 132 के वी बिजली स्टेशन के गेट के बाहर एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली स्टेशन का नाम बदलने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले वर्ष ग्रामीणों ने 10 दिन तक धरना दिया था। उस समय मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक सरकार एवं प्रशासन ने मांगों को पूरा नहीं किया है। ग्रामीणों ने 132 के वी बिजली स्टेशन का नाम ढिंढोरा से बदल कर खिजूरी करवाने, खिजूरी में अलग से 33 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण करने, खेती के लिए दिन में बिजली सप्लाई देने एवं 18 घंटे सिंगल फेस सप्लाई देने की मांग राज्य सरकार एवं प्रशासन से की है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही सुनवाई नहीं की गई तो 132 केवी बिजली सब स्टेशन के बाहर फिर से धरना दिया जाएगा तथा आंदोलन शुरू किया जाएगा। राज्य सरकार ने करीब 3 साल पहले सूरौठ तहसील के करीब 50 गांवों में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए गांव ढिंढोरा में 132 केवी बिजली स्टेशन बनाने की घोषणा की थी। इसके पश्चात राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने 132 केवी बिजली सब स्टेशन के लिए करीब 22 करोड रूपए की राशि मंजूर की थी। 132 केवी बिजली स्टेशन के लिए जिला प्रशासन ने ढिंढोरा के पास खिजूरी राजस्व गांव की चारागाह भूमि में से करीब 13 बीघा भूमि आवंटित की थी। ग्रामीणों की मांग है कि जब बिजली सब स्टेशन खिजूरी की भूमि में बन रहा है तो उसका नाम भी ढिंढोरा के बजाय खिजूरी किया जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES