Homeराजस्थानअलवरडिमांड नोटिस जमा, फिर भी नहीं मिले कनेक्शन, ग्रामीणों का ग्रिड के...

डिमांड नोटिस जमा, फिर भी नहीं मिले कनेक्शन, ग्रामीणों का ग्रिड के बाहर दो घंटे धरना प्रदर्शन

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|बिजली विभाग की मनमानी और लापरवाही के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों और महिलाओं ने बिजली ग्रिड के मुख्य गेट पर करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि डिमांड नोटिस जमा कराने के बावजूद महीनों से उनके घरेलू बिजली कनेक्शन जारी नहीं किए जा रहे हैं। तुलसीवाला निवासी महिला केला देवी, मिश्री देवी और बनारसी देवी ने बताया कि उन्होंने करीब एक वर्ष पहले घरेलू कनेक्शन के लिए 3404 रुपए जमा कराए थे और आवेदन भी किया था, लेकिन विभागीय कर्मचारी आज तक उनके घरों में कनेक्शन लगाने नहीं पहुंचे। महिलाओं ने कहा कि उन्हें रोजाना घर का कामकाज छोड़कर विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, पर अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। इसी दौरान बिलाली निवासी सुनील ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने 8 मई 2024 को घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन विभाग द्वारा अब तक कनेक्शन जारी नहीं किया गया। सुनील ने बताया कि ठेकेदार सुआ लाल उनसे कनेक्शन लगाने के बदले 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत नहीं देने पर उनके कनेक्शन भी रोक दिया गया। धरना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नारायणपुर पुलिस मौके पर तैनात रही। बाद में बिजली निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिला और ग्रामीणों की लंबित फाइलों का सेक्शन तुरंत जारी करने और मंगलवार तक कनेक्शन लगाने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। धरना प्रदर्शन के दौरान राकेश दायमा, ओमप्रकाश गुर्जर, जौहरी यादव, हनुमान शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES