सूरौठ।स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत विजयपुरा के गांव भट्ट का पुरा में जल निकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण घरों एवं राजकीय स्कूल में पानी भर गया है। जल भराव से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से समस्या का समाधान करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत की ओर से जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण विद्यालय एवं घरों में पानी भरा है। गांव के निवासी यादराम पाठक, बंटी पाठक, महेश पाठक, श्रीकांत तिवाड़ी, पप्पू तिवाड़ी सहित काफी ग्रामीण गांव के आम चौक में एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की सफाई करवाने एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग कई बार सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी से की जा चुकी है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं की गई है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल भवन एवं घरों में बारिश का पानी भर गया है। इसके अलावा आम रास्ता पूरी तरह जल मग्न हो गया है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।


