बानसूर। स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के गांव आलमपुर में सोमवार सुबह एक बड़ा विवाद तब सामने आया जब गांव के पास स्थित सरदार सिंह की ढाणी की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया। इस रास्ते से होकर करीब 100 घरों की बस्ती के बच्चे रोजाना आलमपुर के स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। लेकिन सोमवार को रास्ते पर तारबंदी कर दी गई, जिससे बच्चों को स्कूल नहीं पहुंचने दिया गया और उन्हें वापस अपने घर लौटना पड़ा। इस घटना से नाराज ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने मौके पर ही करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और रास्ता खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता उनकी कई पीढ़ियों से उपयोग में रहा है, लेकिन हाल ही में जमीन किसी अन्य व्यक्ति ने खरीद ली और उसने रास्ते को बंद कर दिया है। ग्रामीण राजवीर सिंह ने बताया कि यह रास्ता गांव से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग था। हमारी कई पीढ़ियां इसी रास्ते से आती-जाती रही हैं, लेकिन अब नई जमीन मालिक ने चारों तरफ से तारबंदी कर रास्ता रोक दिया है। आज बच्चे स्कूल जाने निकले तो उन्हें बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा। तों वहीं ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि करीब तीन बीघा जमीन पर से गांव वालों का आने-जाने का रास्ता था, जिसे अब पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि लोगों को भी अपने दैनिक कार्यों के लिए आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रास्ता बंद होने की शिकायत प्राप्त हुई है।कानूनगो और पटवारी को मौके पर भेजकर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई और गांववासियों की आवाजाही सामान्य रूप से बहाल हो सके।


