Homeअजमेरश्मशान के रास्ते पर अतिक्रमण से कुशायता में नाराज़गी, ग्रामीणों ने सावर...

श्मशान के रास्ते पर अतिक्रमण से कुशायता में नाराज़गी, ग्रामीणों ने सावर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत कुशायता में श्मशान भूमि तक जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी देखी जा रही है। गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत समिति सावर पहुंचे और विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अतिक्रमण हटाने, श्मशान भूमि की नाप करवाने तथा सड़क निर्माण कार्य निर्धारित व मूल मार्ग पर कराने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान भूमि तक पहुंचने वाला मूल सार्वजनिक रास्ता कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाए बिना ही सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिससे भविष्य में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान भूमि सार्वजनिक उपयोग की भूमि है और उससे जुड़ा रास्ता धार्मिक, सामाजिक एवं मानवीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यदि सड़क गलत दिशा में बनाई गई तो अंतिम संस्कार सहित अन्य आवश्यक कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी। इस संबंध में पूर्व में भी ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने मांग की कि राजस्व विभाग से श्मशान भूमि की शीघ्र नाप करवाई जाए, अतिक्रमण हटाकर सड़क का निर्माण सही एवं मूल रास्ते पर ही कराया जाए। साथ ही, जांच पूर्ण होने तक वर्तमान में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रोकने की भी मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान रामेश्वर, धर्मराज, सुरेश सुथार, प्रमेश्वर जाट, दिनेश, भंवर, भागचंद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES