Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दपहाड़ा को ग्राम पंचायत बनाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ऋषभदेव एसडीएम...

पहाड़ा को ग्राम पंचायत बनाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ऋषभदेव एसडीएम को ज्ञापन

उदयपुर 22 जनवरी
स्मार्ट हलचल/उदयपुर जिले की ऋषभदेव पंचायत समिति के पहाडा और कानपुर के ग्राम वासियों ने आज फतेह सिंह राठौड के नेतृत्व में ऋषभदेव एसडीएम को ज्ञापन देकर के पहाड़ा को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कानपुर एवं पहाड़ा गांव वर्तमान में पंड्यावाडा ग्राम पंचायत में शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत मुख्यालय से उनके गांव की दूरी 8 किलोमीटर के करीब है और पंचायत मुख्यालय तक आने-जाने के लिए ग्राम वासियों को किसी प्रकार की कोई यातायात साधन सुविधा उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इनके गांवों के अधिकांश पुरुष बाहर के शहरों में काम करते हैं घर पर महिलाएं और बच्चे ही हैं ऐसे में इनको पंचायत की अधिक दूरी होने से पंचायत संबंधी कार्यों में भी परेशानी होती है।
ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में प्रस्तावित पंचायत पुनर्गठन के तहत जनसंख्या व भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर पहाड़ा गांव को प्राथमिकता से पंचायत का दर्जा दिया जाना चाहिए जिससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर पंचायत की सुविधा का लाभ मिल सके।
प्रतिनिधिमंडल में पहाड़ा एवं कानपुर गांव के हड़मत सिंह राठौड़,पर्वत सिंह,केसर सिंह,अमर सिंह, कोदर लाल,बक्सी राम,कांति भाई, जयंती लाल,धर्मा भाई सुरमाल भाई सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES