बानसूर। स्मार्ट हलचल|बानसूर की ग्राम भूरी डूंगरी के ग्रामीणों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी अनुराग हरित को ज्ञापन सौप कर ग्राम भूरी डूंगरी को ग्राम पंचायत लोयती में यथावत रखने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि भूरी डूंगरी पूर्व से ही ग्राम पंचायत लोयती का हिस्सा रहा है और भौगोलिक दृष्टि से भी यह गांव लोयती के नजदीक है औंर लोयती में आने जाने के सीधे साधन है। ग्राम भूरी डूंगरी ग्राम पंचायत मुख्यालय लोयती से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। लेकिन भूरी डूंगरी को नव गठित ग्राम पंचायत सांथलपुर में जोड़ा जा रहा है जो की तकनीकी रूप से गलत है।नवगठित ( प्रस्तावित ) ग्राम पंचायत सांथलपुर में जाने के लिए तीन राजस्व ग्राम कोथल, नांगल भावसिहं व लोयती को लांघ कर जाना पड़ेगा। सांथलपुर की दूरी भी भूरी डूंगरी से 8 किलोमीटर है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने भूरी डूंगरी को ग्राम पंचायत लोयती में यथावत रखने की मांग की है। इस मौके पर ग्रामीण मौजूद रहे।