बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत लेकड़ी के ग्राम अनतपुरा को नवगठित ग्राम पंचायत बिसालू ( प्रस्तावित ) में जोड़ने के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध देखने कों नजर आया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को पत्र सौंपा है। राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि अनतपुरा को राजनीतिक कारणों से बिसालू में जोड़ा गया है। अनतपुरा से बिसालू की दूरी 3-4 किलोमीटर है तों वहीं लेकड़ी ग्राम पंचायत पास में है। ग्रामीणों का कहना है कि अनतपुरा गांव चारों तरफ से लेकड़ी ग्राम पंचायत से घिरा हुआ है। बिसालू ग्राम पंचायत गांव की सीमा से दूर है। बिसालू तक आवागमन की सुविधा भी नहीं है। इससे ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी होगी। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अनतपुरा को लेकड़ी में ही रखने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानी गई तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर रामनिवास, लालाराम, महेन्द्र, सतीश कुमार, सुनील कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें ।