बानसूर ।स्मार्ट हलचल|कस्बें के बालावास रोड पर स्थित बंजारा और गाड़िया लोहार बस्ती में जलभराव से लोग परेशान हैं। जोहड़ का पानी घरों में घुस गया है। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश बागड़ी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगरपालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश बागड़ी ने कहा कि लगातार बारिश से जोहड़ का गंदा पानी घरों में भर गया है। इससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने नगरपालिका से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।नगरपालिका के ईओ ने मौके पर मौजूद लोगों को जल्द पानी निकासी का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सीमांत पटेल, निहाल सिंह बंजारा और पप्पू राम बंजारा समेत सैकड़ों स्थानीय निवासी शामिल थे। सभी ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान मांगा है।