Homeराजस्थानअलवरग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई

ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई

बानसूर। स्मार्ट हलचल/नारायणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा चुनावों को लेकर बानसूर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 200 और 201मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान चुनाव सम्बन्धित अधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि मतदान ही एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे हम अपना मन पसंद उम्मीदवार चुन सकते है और सरकार बना सकते है। हमारा वोट कीमती है। मतदान के दिन सभी काम छोड़कर पहले मतदान करे। इस दौरान ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को मतदान के अधिकार और लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरुक किया। बीएलओ मुकेश कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि निर्वाचन आयोग के अलग अलग ऑनलाइन पोर्टल एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप जैसे कई पोर्टल है, जिनसे आप किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है। इस दौरान बीएलओ , स्कूल स्टाफ, ग्रामीण और बच्चे मौजूद रहें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES