ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल| शंभूपुरा स्थित आदित्य अल्ट्राटेक सीमेन्ट माइन्स से हो रही कई परेशानियों को लेकर रेल का अमराणा के बड़ी संख्या में ग्रामवासियो ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप धरना प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग की।
बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम रेल का अमराना तहसील व जिला चित्तौडगढ़ के समीप ही आदित्य अल्ट्राटेक सीमेन्ट फेक्ट्री की माईन्स स्थित है उपरोक्त माईन्स पर खनन कार्य से ग्रामवासियो को कई समस्याओ का सामना करना पड रहा है। ग्रामवासियो द्वारा पुर्व में कई बार लिखित में आदित्य अल्ट्राटेक सीमेन्ट फेक्ट्री प्रबन्धक को प्रार्थनापत्र देकर समस्याओ से अवगत कराया गया किन्तु कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई जिससे ग्रामीणो मे फेक्ट्री प्रबन्धक फेक्ट्री के प्रति काफी रोष व्याप्त है जिससे समस्त ग्रामीण दिनांक 27 जनवरी 2026 को आदित्य सीमेन्ट फेक्ट्री के विरोध में कलेक्ट्रेट चित्तौडगढ पर शान्तिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करना चाहते है जिससे समस्त ग्रामवासी ग्राम रेल का अमराना से अपने निजी वाहन कार, ट्रेक्टर, मोटरसाईकिल लेकर दिन के करीब 1 बजे कलेक्ट्रेट चित्तौडगढ पहुंचेगें व शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर आदित्य सीमेन्ट फेक्ट्री से हो रही असुविधा के बारे मे जानकारी देकर ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सोपेगे, जिस हेतु अनुमति प्रदान की जाना आवश्यक है, साथ ही ग्रामवासी अपनी समस्याओ से जिला कलेक्टर को भी अवगत करवायेगे। फेक्ट्री प्रबन्धक को भी जिला कलक्टर कार्यालय बुलाकर समस्याओ से अवगत कराया जाएगा।













