नाराज ग्रामीण बोले- कोई सुनने वाला नहीं, रास्ते में भरा रहता है कीचड़, 19 को जिला कलेक्ट्री में लायेंगे ग्रामवासी कीचड़
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/नाली और सड़क निर्माण की मांग को लेकर कीचड़ में लेटने के बाद ग्रामीणों ने काली पट्टी बांधकर सद्बुद्धि यज्ञ किया। मामला भीलवाड़ा जिले के मांडल उपखंड के अगरपुरा गांव का है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नाली, सड़क नहीं हैं। इसे लेकर प्रशासन के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया है। गांव के युवाओं ने काली पट्टी बांध कर यज्ञ किया। युवा नारायण भदाला ने बताया कि नाली बनाने के लिए 7 दिन से संघर्ष कर रहे हैं। पुर्व में भी ग्रामवासीयों ने इसी कीचड़ में सो कर नाली बनाने के लिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। प्रशासन से अधिकारी आए जिन्होंने कहा की यहां नाली कागजों में बनी हुई है। सरपंच प्रत्याशी से बात हुई तो कहते है अभी पंचायत में बजट नहीं है। हम एक नाली के लिए आंदोलन कर रहे हैं। समस्या छोटी है लेकिन कोई नहीं सुन रहा है। आज सदबुद्धि यज्ञ के बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो 19 फरवरी सोमवार को सभी ग्राम वासी इस कीचड़ को मटकियों में भरकर भीलवाड़ा कलेक्ट्री के बाहर ले जाकर डालेंगे। प्रदर्शन में उदय चोयल, प्रकाश तेली, जगदीश भंडारी, शंभू डेरू, सुखदेव गाडरी, देवकरण तेली, बबलू भदाला, गोपाल लामरोड़, मुकेश भंडारी, भेरू गाडरी, बद्री भदाला, मुकेश जलानिया, कमलेश तेली, मुकेश भदाला, नारायण गाडरी, किशन जलानिया, रामलाल गाडरी, गोपाल चोयल आदि शामिल थे।