एक ट्रांसफार्मर पर 500 विद्युत कनेक्शन,6 महीने से ग्रामीण परेशान,15 दिन से और बढ़ गई समस्या।
(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नई राज्यास के ग्रामीणों ने वोल्टेज कम आने की समस्या को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के फुलिया कलां स्थित सहायक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया व नारेबाजी कर एक और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई।ग्रामीण जगदीश प्रजापत ने बताया की गांव के बावरी मोहल्ला,बलाई मोहल्ला,बैरवा और भील समाज के मोहल्ले में करीब 500 लाइट कनेक्शन है जिसमे केवल एक ट्रांसफार्मर लगा रखा है जिससे वोल्टेज कम आते हैं और पिछले 15 दिनों से तो फंखे और कूलर नही बहुत धीमी गति से चल रहे हैं अगर कर्मचारियों के पास शिकायत लेकर जाते हैं तो एक दूसरे के पास भेज देते है जिससे पिछले 15 दिनों से ग्रामीण गर्मी से परेशान है छोटे छोटे बच्चो को परेशानी हो रही है।ग्रामीण प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे जहां सहायक अभियंता प
से तुरंत राहत दिलाने की मांग की।बाद में ग्रामीणों ने एक और ट्रांसफार्मर लगाने के आश्वासन पर प्रदर्शन बंद किया।प्रदर्शन में मौके पर सीताराम बावरी,शिवराज, जगदीश प्रजापत,लक्ष्मण बावरी,कन्हैया लाल, देवी लाल,ग्यारसी लाल,प्रहलाद,रामधन, फोरु भील,प्रकाश, कालू,अभिषेक,ओम प्रकाश,पुखराज बेरवा, नारायण,गोविंद, महावीर,राकेश भील सूरज भील,रामकरण, कालू भील,गंगाराम आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।