शशिकांत शर्मा
बयाना |स्मार्ट हलचल। तहसील बयाना के पास के गांव कनावर में पानी की पेयजल किल्लत से परेशान काफी दिन से चल रही है घरों में पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। भीषण गर्मी का दौर शुरू होते ही बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। बयाना-वैर स्टेट हाईवे के कनावर गांव पर बुधवार सुबह पेयजल किल्लत से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। ग्रामीण पिछले 8 दिनों से अनियमित पेयजल आपूर्ति से पर महिलाओं में पुरुषों में गुस्सा से जिसमें जनता को घर-घर पानी पीने को भी नहीं उपलब्ध था। महिलाओं ने गुस्सा में आकर के बयाना कनावर रोड सड़क पर पानी की किल्लत की समस्या को लेकर के प्रशासन को अवगत कराया यहां पर दोनों तरफ से लगभग डेढ़ घंटे से रोड जाम रहा महिलाएं और पुरुष बीच रोड सड़क पर पानी के मटके बाल्टी खाली सड़कों पर बैठे हुई थी।इससे लोग बेहद परेशान है प्यास बुझाने के लिए लोगों को पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है पीने तक के लिए पानी नहीं रहा है
बयाना उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा में बताया कि मैं अभी मीटिंग में हूं मैं प्रशासन को भेज रहा हूं मैं भी पहुंच रहा हूं। प्रशासन की समझाइश इसके बाद जाम को खोला गया और आश्वासन दिया गया कि पानी की किल्लत जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचित कर पानी की व्यवस्था का हल होगा । राजस्व निरीक्षण आशीष सारस्वत ने बताया कि कनावर गांव में डीप बोर से पाइप लाइन बिछाई जाकर पानी की सप्लाई की जाती है ।लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक मोटर आए दिन खराब हो रही है इससे सप्लाई का पानी अंतिम छोर के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों को जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने का भरोसा देखकर जाम खुलवा दिया गया है।













