बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें की नारायण नगर कॉलोनी के निवासियों ने जल भराव की समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि कॉलोनी में बरसात के दौरान मुख्य बाजार का पानी बहकर आ जाता है। इससे रास्ते बंद हो जाते हैं। कई मकानों के अंदर पानी घुसने से सीलन की समस्या बन रही है। पानी निकासी का कोई स्थायी समाधान न होने से गंदा पानी सड़कों और घरों में जमा हो रहा है। इससे मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।समस्या को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है तों वहीं कॉलोनीवासियों ने बाईपास रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। इसके साथ ही कॉलोनी के कच्चे रास्तों को पक्का करने की भी मांग की है।