Homeभीलवाड़ाशुध्द पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग हेडपंप खराब ग्रामीण परेशान...

शुध्द पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग हेडपंप खराब ग्रामीण परेशान भटेड़ा में,Villagers troubled due to bad head pump

शुध्द पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग हेडपंप खराब ग्रामीण परेशान भटेड़ा में

स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी में पानी के लिए लोग बड़ी मशक्कत कर रहे हैं। हैंडपंप खराब हो जाने की वजह से दर्जनों शिकायत के बाद भी पीएचई विभाग नहीं सुन रहा है, सरकार कई योजनाएं बनाती है कि गर्मी में लोगों को पानी के लिए मशक्कत ना करनी पड़े, लेकिन जिला शाहपुरा मुख्यालय से सटे गांव भेटडा के रामभवर सिंह ने बताया कि , जहां पिछले 6माह से हैंडपंप खराब हो गया है, जिसकी शिकायत लोगों ने पीएचई विभाग एवं सीएम हेल्पलाइन में दर्जनों बार की है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

हैंडपंप पर आश्रित हैं 30 से ज्यादा परिवार लोग अधिक संख्या में रहते हैं। रामभवर सिंह ने बताया है कि 6 माह पहले से हैंडपंप खराब हो गया है, पानी निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। यहां तक कि मामले की शिकायत पीएचई विभाग को लोगों ने लिखित की है। सीएम हेल्पलाइन में भी कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी यह मामला राजस्थान के शाहपुरा जिले से गट्टा ग्राम पंचायत का मामला है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES