पावटा/स्मार्ट हलचल/श्रीराम गौसेवा समिति के तत्वाधान में हरिद्वार से चली डाक कांवड़ यात्रा शुक्रवार को पावटा पहुंची। कांवड यात्रियों के पावटा आगमन पर एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समिति सदस्य विनोद पुजारी, मनोज बोहरा, नितेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, राघव शर्मा, बलराम शर्मा, विनोद शर्मा रोशन कुमावत ने बताया कि डाक कांवड़ यात्रियों के आगमन पर टसकोला पुलिया के जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत कर भव्य शोभायात्रा एवं गाजे बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मन्दिर परिसर लाया गया। इस दौरान कांवड़ यात्रियों के स्वागत के लिए कस्बे के बाजारों में स्वागत द्वार लगाये गए। कस्बे के पुराने पट्रोल पम्प के पास, मुख्य बस स्टैण्ड, सुभाष चौक, प्रेम कटला, होली चौक, घण्टाघर चौक सहित कस्बे मे विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा व आरती उतार कर डाक कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया गया। इस दौरान किशन लाल परमानंद शर्मा राहुल सहित अनेक लोग साथ रहे