जलदाय मंत्री के जवाब से विधायक रमेश खींची नहीं हो पाए संतुष्ट
दिनेश लेखी
जयपुर। स्मार्ट हलचल/राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में भाजपा विधायक रमेश खींची ने मंत्री से सवाल पूछा कि कठूमर के गांवों को ईआरसीपी में जोड़ने का क्या है। इस पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने बताया कि संशोधित डीपीआर भारत सरकार की तरफ से तैयार की जा रही है यह तैयार होने के बाद ही बताया जा सकेगा किस-किस गांव को शामिल किया जाएगा।
विधायक रमेश खींची ने फिर मंत्री से सवाल पूछा कि पिछले कौनसे बांध और गांव जुड़ रहे हैं। यह तो बता दें कि कितने गांव, कितने बांध जुड़ रहे हैं।
विधायक ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव ढाणी में पेयजल पानी की बड़ी समस्या है लोगों को खारा एवं फ्लोराइड युक्त पानी पीना पड़ रहा है जिससे विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं कई बीमारियों से ग्रसित हो चुके हैं। जल्दी से जल्दी मेरी विधानसभा में इस ईआरसीपी योजना का कार्य प्रथम फेज में शुरू करना की मांग की। इस प्रकार से विधानसभा में कठूमर विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं उठाने पर विधायक रमेश खींची का वरिष्ठ भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज सहित क्षेत्र के आमजन ने आभार जताया है।













