गांव रेशम नगर को नवसृजित ग्राम पंचायत सिमरखिया में जोड़ने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया
गिड़ा !स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत करालिया बेरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेशम नगर को नवसृजित पंचायत सिमरखिया में शामिल करने से ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है।ग्रामीणों ने बताया कि रेशम नगर ग्राम पंचायत करालिया बेरा का आंशिक भाग है और वर्षों से प्रशासनिक दृष्टि से इसी पंचायत से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इसे किसी नई पंचायत में जोड़ना अनुचित है।
रेशम नगर के निवासी बरगत खान ने बताया कि उनका गांव ग्राम पंचायत करालिया बेरा से केवल 1 किलोमीटर दूर है! करालिया बेरा में उन्हें सभी सुविधाएं मिलती हैं और वहां के लोगो से वर्षो पुराना भाईचारा हैं! नए परिसीमन में उनके गांव को 7 किलोमीटर दूर स्थित नवसृजित ग्राम पंचायत सिमरखिया में जोड़ा जा रहा है
नवसृजित ग्राम पंचायत सिमरखिया से 1 किलोमीटर दूर गांव गोदारा बांकासर को 7 किलोमीटर दूर करालिया बेरा से जोड़ा जा रहा है हालाकि
करालिया बेरा से 1किलोमीटर दूर रेशम नगर को 7 किलोमीटर दूर सिमरखिया में जोड़ा जा रहा है
ग्रामीणों का कहना हैं कि रेशम नगर को सिमरखिया में जुड़ने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा!
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि रेशम नगर को सिमरखिया में जोड़ा गया तो वे आंदोलन करेंगे!
विरोध में !
वर्तमान सरपंच कुंभाराम भांभू ,उप सरपंच बरगत खान मेहर,
वार्डपंच सूजी बानो,समाज सेवी कालु खान,पूर्व वार्डपंच दाऊद खान, पुर्व वार्डपंच नेकू खान सोढ़ा,
सत्तार खान, नसीर खान,निजाम खान, जमाल खान, सहित कई ग्रामीण सामिल है