मंगरोप।थाना क्षेत्र में 9 नवम्बर को सालारिया के पास माधोपुरा रोड किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।पुलिस ने मात्र कुछ ही दिनों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है। 09 नवम्बर की सुबह मंगरोप थाने में सूचना मिली कि मंडपिया चारणान—माधोपुर मार्ग पर सड़क किनारे एक महिला का शव पड़ा हुआ है।सूचना पर मंगरोप थाना प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।जांच में मृतका की पहचान विमला कंवर(30)पत्नी अर्जुन सिंह राजपूत,निवासी कच्ची बस्ती, कांवाखेड़ा,भीलवाड़ा के रूप में हुई थी।मृतका के पति अर्जुन सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश में तकनीकी व मानवीय दोनों पहलुओं पर जांच शुरू की।बीटीएस लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया।मृतका के घर से निकलने से लेकर फैक्ट्री तक और शव मिलने की जगह तक आने-जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।आस-पास के शराब ठेकों और दुकानों की फुटेज ली गई।ठेकों पर काम करने वाले सेल्समैनों से पूछताछ की गई।फुटेज में मृतका को दो युवकों के साथ शराब के ठेके पर स्थित एक अंडे की दुकान पर शराब पीते और बातचीत करते हुए देखे गए।इसके बाद तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर चित्तौड़ रोड की ओर जाते हुए दिखाई दिए।दोनों संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की।पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल किया।आरोपियों ने बताया कि वे मृतका के साथ शराब पीने के बाद उसे बहला-फुसलाकर चित्तौड़ रोड से मंडपिया-माधोपुर रोड के सुनसान जंगल क्षेत्र में ले गए।वहां तीनों ने फिर से शराब पी।इसके बाद दोनों आरोपियों ने मृतका की इच्छा के विरुद्ध जबरन बलात्कार किया।मृतका के विरोध करने और भागने की कोशिश करने पर वह अंधेरे में सड़क की ओर भागी और ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने पर गंभीर रूप से घायल हो गई।दोनों आरोपियों ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाकर,सबूत मिटाने की नीयत से उसका शव सड़क से घसीटकर झाड़ियों में फेंक दिया और चेहरा कपड़े से ढककर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर चालक को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है।प्रकरण में आगे की गहन अनुसंधान जारी है।


