कलेक्टर के आदेशों की उड़ रही धज्जियां,
शीतकालीन अवकाश के बावजूद खुल रहे है विद्यालय,
कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का जीवन संकट में
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
प्रदेश में बढ़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नागौर जिला कलेक्टर द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। लेकिन मेड़ता रोड में निजी विद्यालय संचालकों का यह आलम है कि उन पर कलेक्टर के आदेश भी विफल होते नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि निजी विद्यालय संचालक अपने विद्यालय वाहनों के जरिए नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं को विद्यालय लाने ले जाने का कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन नन्हे बालक बालिकाओं को हार्ड कंपाती सर्दी में विद्यालय में बिठाकर शिक्षा भी ग्रहण कराई जा रही है। इस बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि कलेक्टर के आदेश इन निजी शिक्षण संस्थानों के लिए क्या मायने रखते हैं। आपको बता दें कि इन दिनों मेड़ता रोड में अल सुबह से ही हार्ड कंपाती सर्दी तथा उस पर छाया घना कोहरा अमुमन देखा जा सकता है।इन सब के बावजूद यह नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं निजी शिक्षण संस्थानों के सामने लाचार नजर आ रहे हैं। वहीं निजी शिक्षण संस्थानों के हौसले इतने बुलंद है कि खुले आम बेधड़क स्कूल वाहिनियों को दौड़ाते नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर इस कंप कंपाती सर्दी में लोग घरों में दुबके रहना ही मुनासीब समझते हैं वही इन नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं को समय अनुसार स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। मजे की बात तो यह है कि इन निजी शिक्षण संस्थानों के वाहन कस्बे में स्थित प्रशासनिक कार्यालयों के सामने से भी बेधड़क गुजर रहे हैं लेकिन उनको रोकने वाला कोई नहीं। ऐसे में क्या कहा जाए, निजी शिक्षण संस्थानों के हौसले बुलंद या फिर प्रशासन की असमर्थता।