मुकेश खटीक
मंगरोप।वोट नही देने की बात पर सरपंच ने अपने ही कार्मिक को धमकाया।कार्यलय से भगाया,इस आशय का एक वीडियो इन दिनों शोसल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है हालांकि हमारा चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है जानकारी के अनुसार पिपली गांव में सहकारी समिति में काम करने वाले 55 वर्षीय भेरूलाल सेन को जब गांव के ही सरंपच ने बोला कि वोट किसको देगा सेन नें विपक्षी कों वोट देनें के लिए कहा तों इसी बात पर सेन को समिति से भगाने की बात सामने आ रही है।वायरल वीडियो में सेन द्वारा विपक्षी पार्टी को वोट देने की बात पर सरपंच भड़क गया।पिपली गांव का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। आये दिन सरपंच रहता है सुर्खियों में। कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल जाट के करीबी है सरपंच।भाजपा से उम्मीदवार है उदय लाल भडाणा।
विपक्षी को वोट देने की बात पर खफा सरपंच ने कार्मिक को कार्यालय से भगाया
RELATED ARTICLES