बून्दी- स्मार्ट हलचल|विप्र फाउंडेशन जिला बून्दी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में किया गया पौधरोपण कार्यक्रम रोपे फलदार पौधे, विप्र फाउंडेशन जिला बून्दी का पौधरोपण कार्यक्रम ग्वाला माताजी प्रांगण झर महादेव के स्थान पर आयोजित किया गया । जिसमें जिलाध्यक्ष रामचरण श्रृंगी ने बताया की ग्वाला माताजी प्रांगण में हिन्दू संस्कृति महात्मय के अनुरूप बड़ , पीपल , गूलर , बिल्व पत्र , कदली के पौधे व आम , जामुन , आँवला , अमलताश , करंज , अनार के फलदार पौधे आयोजित कार्यक्रम में रोपे गये । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य संरक्षक नवल किशोर शर्मा , पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक बिट्ठल सनाढ्य , प्रदेश संगठन महामंत्री युवा ऋषभ शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेममोहन गौड़ , प्रदेश मंत्री गिरीश ओझा , विशेष आमंत्रित सदस्य मुकेश दाधीच ,अध्यक्ष श्रृंग समाज रमाकांत श्रृंगी, सूरज प्रकाश श्रृंगी , दिनेश शर्मा , शहर अध्यक्ष मेघराज शर्मा , चंद्रप्रकाश शर्मा , मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी सदस्य पूर्व सरपंच जावटी महावीर सीनम , कन्हैया लाल मीना , त्रिलोक राठौर , सुखदेव गुर्जर , रामभरोस मीना , भंवरलाल , धनराज मीना , राकेश , गोपाल , प्रभु महाराज , सूरजमल , रामरतन सहित सभी उपस्थित प्रबुद्धजन ने एक – एक कर 21 पौधे रोपे और पौधे बडे होने तक संरक्षण करने का संकल्प लिया । पौधरोपण कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने संगठन के संकल्प पर प्रकाश डालते हुए बताया की हमारा संगठन विप्र फाउंडेशन सभी गाँव ढाणी से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक सामाजिक सरोकार का कार्य करता है , संगठन का प्रमुख ध्येय ही ‘ उन्नत समाज – समर्थ राष्ट्र ‘ है जिस पथ पर संगठन ब्राह्मण समाज ही नहीं अपितु समग्र हिन्दू समाज को साथ जोड़कर चलता है और संगठन की जैसे ‘ बाबू मौसाय ‘ व ‘ जन शासन मित्र ‘ जैसी ऐसी योजनाएं चल रही है जिसके अंतर्गत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के वंचित वर्ग को मिले और सभी पात्र परिवार लाभान्वित हों ऐसा कार्य हमारा संगठन कर रहा है । प्रदेश अध्यक्ष चतुर्वेदी ने पौधरोपण बैठक में जिलाध्यक्ष रामचरण श्रृंगी को निर्देशित किया की बून्दी जिले के ग्राम , तालुका , खण्ड से लेकर जिला स्तर तक समाज को संगठन की सभी योजनाओं का लाभ मिले ऐसी कार्ययोजना जल्द ही बनाकर अमल में लायी जाये ।