Homeबीकानेरविराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर किया प्रचार प्रसार

विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर किया प्रचार प्रसार

विकास शर्मा।

आंधी/ स्मार्ट हलचल| सर्व हिन्दू समाज द्वारा सनातन संस्कृति,सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। खण्ड जमवारामगढ़ के फुटोलाव मण्डल में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर सदस्यों द्वारा फुटोलाव,सरपुरा, रिक्शा, ईश्वरसिंहपुरा में प्रचार प्रसार किया गया। वीर तेजाजी महाराज मंदिर फुटोलाव परिसर में आयोजित होगा कार्यक्रम । विराट हिन्दू सम्मेलन के दौरान कलश यात्रा निकाली जायेगी उसके बाद सम्मान समारोह व आशीर्वचन तथा प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलश यात्रा उदय नाथ जी मंदिर फुटोलाव से श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर फुटोलाव तक निकाली जायेगी। इस विराट हिन्दू सम्मेलन में भाग लेने के लोगों को जागरूक किया गया और सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आह्वान किया। इस दौरान चन्द्र प्रकाश शर्मा भौण्डाखेडा, जितेंद्र शर्मा भौण्डाखेडा, दीपचंद जैन, ओमप्रकाश शर्मा, कृष्ण जाट, रामकरण शर्मा, लोकेश शर्मा,गोपाल खारवाल, हनुमान सहाय,अजय पांचाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES