विराटनगर में मासूम की मौत से खुला अवैध हथियारों का नेटवर्क
हिस्ट्रीशीटर विनोद जाट गिरफ्तार, 21 मामलों में वांछित — ₹32,500 में बेची थी पिस्टल
विराटनगर, स्मार्ट हलचल। छीतौली गांव की बरड़ा की ढाणी में 7 सितंबर को अवैध पिस्टल से खेलते समय मासूम देवांशु (5) की मौत ने इलाके में अवैध हथियारों के कारोबार का बड़ा राज खोल दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर विनोद कुमार जाट (30) पुत्र छाजूराम जाट, निवासी टोडा ब्राह्मणान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पहले से ही 21 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं जिनमें अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट और अवैध शराब तस्करी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। गौरतलब है कि मृतक बालक देवांशु, गायक कान्हा गुर्जरी और मुकेश पटेल का बेटा था। उसके पिता मुकेश पटेल ने कबूला कि उसने यह अवैध देसी पिस्टल हिस्ट्रीशीटर विनोद जाट से ₹32,500 में खरीदी थी। लापरवाही से घर में लोडेड पिस्टल रखने पर बच्चे ने खेलते-खेलते ट्रिगर दबा दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता मुकेश पटेल को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, विनोद जाट को प्रोडक्शन वारंट पर जिला कारागृह कोटपूतली से गिरफ्तार किया गया। कोटपूतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र विश्नोई के निर्देशन, एएसपी वैभव शर्मा और उपाधीक्षक शिप्रा राजावत के सुपरविजन में गठित टीम ने हिस्ट्रीशीटर विनोद को दबोचा। गिरफ्तारी दल में निरीक्षक सोहनलाल, हेडकांस्टेबल विनोद प्रसाद, कांस्टेबल राजेश, मुकेश, अभिमन्यु सिंह, महेन्द्र कुमार, कंवर सिंह और चालक नंद सिंह शामिल रहे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विनोद जाट लंबे समय से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था और इन्हें ऊंचे दामों पर बेचता था। वर्ष 2019 में हरसौरा में आर्म्स एक्ट मामले से उसके आपराधिक इतिहास की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों की सुनवाई न्यायालय में लंबित है।मुख्य बातें
- 7 सितंबर को मासूम देवांशु की मौत
- हिस्ट्रीशीटर विनोद जाट गिरफ्तार
- 21 मामलों में वांछित अपराधी
- ₹32,500 में बेची थी अवैध पिस्टल
- पुलिस जांच में बड़े हथियार नेटवर्क के संकेत