त्रिलोक चन्द नारवाल
स्मार्ट हलचल/विराटनगर बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा के सांसद राव राजेंद्र सिंह एवं मुख्यमंत्री के निजी सचिव से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर विराटनगर क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने की पुरजोर मांग की है सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर बाबूलाल जाट, समिति सदस्य जगदीश यादव, भोमराज चेची ने बताया कांग्रेस शासन के दौरान विराट नगर क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र को जयपुर जिले में रखने की मांग को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी थी और उपखंड मुख्यालय पर 73 दिनों तक लगातार धरना प्रदर्शन किया था पवन शर्मा जवानपुरा, अशोक जैन और पूर्व सरपंच संतोष मोदी ने कहा क्षेत्र की आम जनता से भाजपा का यह वादा था राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर विराटनगर को पुनः जयपुर जिले में जोड़ा जाएगा तीन महीने लगातार संघर्ष किया गया और मेड़ कुड़ला विराटनगर में भाजपा को अच्छा समर्थन मिला शिक्षाविद गणपत लाल शर्मा, भागीरथ शर्मा बाबूजी, महावीर जाट और सी एम चंदोलिया के बताया भाजपा सरकार को गंभीरता से विचार कर विराटनगर क्षेत्र के जनमानस की बात सुननी चाहिए लगातार संघर्ष के अलावा लगभग 20000 लोगों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर भी अपनी व्यथा बताई थी और आम जनता को यह उम्मीद थी कि भाजपा शासन आते ही विराटनगर को पुनः जयपुर जिले में जोड़ दिया जाएगा पिछले दिनों चल रहे घटनाक्रम से क्षेत्र वासियों में भारी रोष व्याप्त है सांसद राव राजेंद्र ने उपरोक्त विषय के सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।