भीलवाड़ा । शहर में सूचना केंद्र चौराहे पर शिव सेना ले भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड ने भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने का विरोध कर प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया । साथ ही देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ वोट चोरी गद्दी छोड़ो जैसे नारे लगाए । शिव सेना के आशीष जोशी ने बताया की पिछले 11 साला से को पूंजीपतियों को समर्पित सरकार चल रही है वो वोट चोरी कर भ्रष्टाचार से चल रही है जिसका खुलासा राहुल गांधी ने किया था इस मामले राहुल गांधी में प्रेस कांफ्रेंस भी की थी जिस पर भाजपा प्रवक्ता महादेव ने राहुल गांधी को पीठ पर गोली मारने की धमकी दी । शिव सेना ओर भारती कांग्रेस ब्रिगेड ने विरोध प्रदर्शन कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की । इस दौरान ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष राजेश देसाई, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण लोट, नगर अध्यक्ष कुणाल गोरण, मुकेश गोसर, राजू बंजारा, मुजमिल खान के साथ कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।


