स्मार्ट हलचल/ रणवीर सिंह चौहान भवानी मंडी एक गाय की परिक्रमा करने का पुण्य पृथ्वी की परिक्रमा करने के बराबर होता है श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री
ईश्वरानंदजी ब्रह्मचारी ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज आज श्री राम कथा के पंचम दिवस पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा जिस तरह अंधेरे को मिटाने के लिए हम दीपक जलते हैं इस तरह राम रूपी दीपक जलाकर जीवन के अंधकार को मिटा सकते हैं मनुष्य को मन का संतोष प्राप्त कर करना हो तो वह भरत के स्मरण से होता है वह मन के अंदर के शत्रु काम क्रोध अहंकार का नाश शत्रुघ्न करता है इस धरती पर 3 करोड़ से भी अधिक तीर्थ है गुरु रूपी समुद्र में डुबकी लगाने से इन सभी तीर्थ में स्नान का पुण्य मिलता है अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे अपने से बड़ों को सभी को प्रणाम करना सिखाए राम का नाम लोगे तो राम की प्राप्ति होगी राम कथा ईश्वर चरित्र का चिंतन है