Homeस्पोर्ट्सटीम इंडिया का कमाल : इंग्लैंड को 106 रनों से रौंदा,अश्विन और...

टीम इंडिया का कमाल : इंग्लैंड को 106 रनों से रौंदा,अश्विन और बुमराह ने सबसे अधिक विकेट झटके

Visakhapatnam & IND vs ENG::IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया। विशाखापट्टनम में इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली। भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर आउट हो गई। भारत के लिए आर अश्विन और बुमराह ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट झटके। हालांकि इस मुकाबले में कई मिथक भी ध्वस्त हुए। स्पिनर्स के साथ ही यहां पेस बॉलर्स को भी भरपूर विकेट जबकि बजबॉल की हवा निकल गई।

भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और आर. अश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। बुमराह ने मैच में कुल मिलाकर 9 विकेट लेकर इंग्लैंड को दिन में ही तारे दिखा दिए। आपको बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा था कि उनकी टीम 399 रनों के टारगेट को 60-70 ओवर्स में ही चेज करने का प्रयास करेगी लेकिन वह 300 रन भी नहीं बना पायी। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ जैक क्राउली ही 50 रनों के आंकड़े को पार कर सके।

IND vs ENG ये जीत टेस्ट में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 32वीं टेस्ट जीत है। टीम इंडिया ने एक टीम के खिलाफ इससे ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीते हैं। इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत ने 32 टेस्ट जीते हैं। हालांकि विशाखापट्टनम टेस्ट का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 332 रनों की दरकार थी और उसके हाथों में 9 विकेट बचे हुए थे। लेकिन आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम किया। इस पारी में भारत की ओर से आर अश्विन ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए।

 

RELATED ARTICLES