पंडेर,बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में 3 अगस्त को द्वितीय विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन होगा।जानकारी के अनुसार कावड़ यात्रियों द्वारा बनास नदी से पवित्र जल लेकर यात्रा जहाजपुर बारादेवरा महादेव मंदिर प्रस्थान करेगी जहां महादेव का पवित्र जल से रुद्राभिषेक किया जाएगा।इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है सोमवार को इस विषय पर बागर के बालाजी मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान कावड़ यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया।साथ ही सभी ग्राम वासियों को इस धार्मिक कार्य में अधिक से अधिक भाग लेने का आमंत्रण एवं आग्रह किया गया।इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक श्याम सुंदर गुर्जर,जिला गौ रक्षा प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा,बजरंग दल नगर संयोजक लाडुराम भाट,गोपाल लाल रेगर,सुरेश कुमार माली,शंकर लाल गुर्जर,अजय सुवालका,नंदलाल तेली,विष्णु साहू,गोविंद धोबी,कैलाश भाट,सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।