शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर सैनी समाज के तत्वाधान में दो दिवसीय विशाल पद दंगल समारोह भुसावर गेट बाहर चुंगी वाली फील्ड नगर पालिका परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति सेवानिवृत्त दरबसिंह पुष्प रहे। कार्यक्रम में रामकिशन सैनी तालचिडी जिला दौसा , गिर्राज सैनी प्रहलाद कुंड हिंडौन सिटी जिला करौली, महेश सैनी झानाबाद हिंडौन सिटी जिला करौली द्वारा पौराणिक कथाएं एवं रामायण, महाभारत आधारित विभिन्न रचनाएं प्रस्तुत की गई ,जिन्हें मौजूद श्रोताओं द्वारा खूब पसन्द किया गया। श्रोताओं, महिलाओं की काफी अच्छी भीड़ रही । कार्यक्रम के समापन पर सभी कलाकारों को माला एवं साफा पहनकर पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया । आने वाले सभी अतिथि गणों का भी सम्मान किया गया। सोशल मीडिया के सर्वश्रेष्ठ पत्रकार शशिकांत शर्मा का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में तथा सभी अतिथियों का साफा पहनाकर व माल्यार्पण करते हुए स्वागत सम्मान किया। जिसमें सोहनलाल सैनी, बच्चू सिंह सैनी, करण सिंह सैनी ,राधेलाल सैनी, भरोसी सैनी, सुंदरलाल सैनी ,पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी वर्तमान में वार्ड पार्षद ,मानसिंह सैनी कांग्रेस शहर अध्यक्ष, कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र करौली के ऑडिटर थान सिंह सैनी, हरचंदा सैनी ,आदि सैनी समाज के समस्त एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन हरवीर सिंह सैनी एडवोकेट द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन रविवार शाम 6:00 बजे किया गया ।