शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर, श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी के आशीर्वाद से तृतीय विशाल शिव डाॅंक कांवड़ पदयात्रा डाॅंक कावड़ पदयात्रा जन्मभूमि भुसावर गेट से बच्चू लाल सैनी एवं मुकेश कुमार सैनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा को हरिद्वार के लिए रवाना किया ।जहां बच्चों लाल सैनी एवं मुकेश चंद सैनी द्वारा बताया गया जहां पर भक्तों शिव भोले के जै कारे लगाते हुए नव युवक मंडल द्वारा पदयात्रा भुसावर गेट से हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया । वापसी आने पर बाराद्वारी हनुमान जी मंदिर पर अभिषेक एवं प्रसादी आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।