Homeभीलवाड़ाविशाल भजन संध्या ओर सत्संग में भक्तों ने खूब बटोरा भक्ति रस

विशाल भजन संध्या ओर सत्संग में भक्तों ने खूब बटोरा भक्ति रस

विशाल भजन संध्या ओर सत्संग में भक्तों ने खूब बटोरा भक्ति रस
जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड क्षेत्र के सरदारनगर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित दादू दयाल आश्रम में शुक्रवार रात्रि को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल भजन संध्या एवं सत्संग का आयोजन किया गया
दादू द्वारा महंत रामदास जी महाराज एवं समस्त ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या में कथावाचक मंहत रामझुलन दास जी महाराज ( देवल धाम) ने भक्त और भगवान की महिमा का वर्णन करते हुए कहा की हमे किसी गरीब परिवार को निर्धन समझ के उसकी हँसी नही उड़ानी चाहिए महाराज ने कहा कि ना कर्म को नकारा जा सकता ना भाग्य को अनदेखा किया जा सकता है शरीर रूपी लॉकर की एक चाबी भगवान के पास है जिस दिन भगवान ने भाग्य की चाबी लगा दी फिर आनंद ही आनंद है मनुष्य को अपने कर्म से कभी मुँह नही मोड़ना चाहिए
दादूवानी पर प्रवचन करते महाराज ने कहा कि अगर जीवन मे सच्चा सद्गुरु मिल जाए तो ये जीव संसार सागर से पार हो जाता है बिना गुरु के ये जीव संसार से पार नही हो सकता गुरु इस जीव को परमात्मा के मार्ग में लगाकर परमात्मा तक पहुचाते है
अंत मे राम नाम का बहुत ही सुदर वर्णन किया इस कलियुग में अगर पार होना ह तो परमात्मा का नाम चिंतन करना होगा बिना राम नाम के ये जीव पार नही हो सकता
दादू निका नाम है तीन लोक ततसार रात दिवस रटबो करे रे मन यह विचार तीनो लोको का सार तो केवल भगवनाम हैं इस अवसर उपस्थित भजन पर खूब झूमे ” अर्ज करू गुरु थाने चरणों मे राखज्यो माने ” “कोई पीवे रामरस प्यास बंगला अजब बना माराज ” “राम भज ले प्राणिया थारी सफल कमाई माराज” “भर्तृहरि थारी” आदि भजनो की प्रस्तुतियां देते उपस्थित श्रोताओं थिरकने पर मजबुर कर दिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -