महिला ने लगाया शहर विधायक पुत्र के षडयंत्र मे शामिल होने का आरोप
भीलवाडाः शहर की रहने वाली वृद्ध व विधवा महिला की बेशकिमति जमीन को भुमाफियाओ द्वारा धोखे से राजीनामा करवा कर विधायक पुत्र को बेच दी, यही नही महिला को उसके हिस्से की राशि देने का एक ईकरारनामा भी लिख कर दिया, जिसे महिला लेकर थाने कोर्ट के चक्कर काट रही है, जानकारी के अनुसार शहर के जवाहर नगर की रहने वाली महिला राजी देवी की पुश्तैनी हक अधिकारो की एक जमीन आराजी नम्ंबर 4113,4114,4116/1,4115,4116/2,4117,4118 कुल किता 7 कुल रकबा 3 बिधा 12 बिस्वा राजस्व ग्राम पांसल पटवार हल्का पांसल, तहसील व जिला भीलवाडा मे स्थित है, उक्त भुमि प्राथीर््या के पिता के नाम पर थी, उसी जमीन पर प्रार्थीया अपना गुजर बसर कर रही थी, प्रार्थीया के पिता की मृत्यु के बाद प्रार्थीया के भाइयो के षडयंत्र के कारण उक्त जमीन के नामांतरण मे प्रार्थीया का नाम उनके भाई द्वारा जानबुझकर अंकित नही करवाया गया जबकि प्रार्थीया जन्म से ही उक्त जमीन के 1/4 वे हक हिस्से की अधिकारी है, प्रार्थीया द्वारा उक्त नामांतरण के विरुद्व राजस्व न्यायालय मे वाद पेश किया जिसमे उपखण्ड अधिकारी भीलवाडा को उक्त प्रकरण रिमाण्ड कर वारीसान की जाच कर विधी सम्मत निर्णय पारित करने हेतु निर्देशित किया गया, जो जैर कार्यवाही था, दिसम्बर 2024 मे छोटु लाल जाट निवासी पांसल, कमलेश सुथार निवासी पुरोहित खेडा एवं प्रार्थीया के भाई शंभु लाल ने प्रार्थीया एवं उसके पुत्र दशरथ सुथार से सम्पर्क कर उक्त जमीन को विशाल कोठारी पुत्र श्री अशोक कोठारी को 10 करोड रु मे बेचने का प्रलोभन व झांसा दिया और प्रार्थीया को कहा कि विशाल जी के पिताजी विधायक है और वो लेने के इच्छुक है, वो सब विवाद निपट लेंगे, आप समझौता कर लो तो आपके हक हिस्से के पैसे आपको दंे देंगे, अन्यथा छोटु जाट व उसके साथ आये मनीष जाट निवासी पंासल ने कहा कि अगर हमारा कहना नही माना तो हम बिना पेैसे दिये ही तुम्हारी जमीन हडप लंेंगे, हमारा तो काम ही यही है, उपरोक्त व्यक्तियो के दबाव बनाने से प्रार्थीया ने दबाव मे आकर उक्त जमीन के हक हिस्से वाले केस मे राजीनामा करने एंव प्रार्थीया के हक हिस्से मे आने वाली जमीन के बदले मे प्रार्थीया को एक करोड रुपये देेने का स्टांप पर एक ईकरारनामा दिनांक 07.01.2025 को प्रार्थीया से निष्पादित करवा लिया, और प्रार्थीया को कहा कि जहां हम कहेगें आपको वहा साइन करने पडेगें, उस ईकरारनामे के अनुसार प्रार्थीया को अपने हक हिस्से की जमीन का हक त्याग करने पर दिनांक 20/06/2025 तक प्रार्थीया को उसके हक हिस्से की रकम शंभुलाल सुथार, छोटु लाल जाट, कमलेश सुथार व विशाल कोठारी द्वारा देना तय किया, और दिनांक 16.06.2025 को प्रार्थीया की जमीन को कुटरचित दस्तावेजो के सहारे विशाल कोठारी के नाम पर पंजीयन करवा लिया, विशाल कोठारी के विधायक पुत्र होने से प्रार्थीया ने विश्वास किया लेकिन इन लोगो ने प्रार्थीया को धोखे मे रखकर प्रार्थीया से दिनांक 17.02.2025 को हक त्याग का स्टांप भी निष्पाादित करवा लिया, इन लोगो के कहे अनुसार हर कागज पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रार्थीया ने ईकरारनामे मे अंकित अपने हक हिस्से की रकम की मांग की तो शंभुलाल सुथार, छोटु लाल जाट, कमलेश सुथार व विशाल कोठारी कुछ दिनो तक तो टालम टोल करते रहे और आज से 2-3 दिन पुर्व प्रार्थीया व उसके पुत्र ने छोटु लाल जाट व शंभु लाल से मिलकर अपनी रकम मांगी तो वह साफ तौर पर इंकार कर गये, और कहा कि हमे तो तुम और तुम्हारे पुत्र को विश्वास मे लेकर जमीन हडपनी थी जौ हडप ली, अब तुमसे जो हो वो कर लेना, हमने ये जमीन विशाल कोठारी के नाम पर करवा दी है, अब कोई हमारा कुछ नही बिगाड सकता हे, और छोटु लाल जाट व मनीष जाट ने भविष्य मे अपना हक मांगने पर झुठे केस मे फसाकर जैल भिजवाने और जान से मारने की धमकीया दी, इस तरह उपरोक्त सभी व्यक्तियो ने आपस मे हम सलाह हो पहले से सौची समझी साजिष के तहत कुटरचित दस्तावेजो की रचना कर, उनको असल के रुप मे उपयोग मे लाकर सिर्फ शंभुलाल से सम्पुर्ण जमीन अर्थात प्रार्थीया के हक हिस्से की विवादित जमीन का बेचाननामा विशाल कोठारी के नाम पर दिनांक 16.06़.2025 को पंजीयन करवा कर प्रार्थीया की जमीन भी हडप कर प्रा्रर्थीया के साथ भारी धोखाधडी की, जबकि शंभुलाल के पास उक्त जमीन को विधिक रुप से अकेले विक्रय किये जाने का कोई विधिक हक अधिकार नही था। इस तरह छोटु लाल जाट, कमलेश सुथार एवं प्रार्थीया के भाई शंभु लाल सुथार, मनीष जाट एवं विशाल कोठारी आदि ने पहले से सौची समझी साजिश के तहत षडयंत्र रचकर प्रार्थीया को उसके हक हिस्से की रकम देने का झांसा देकर प्रार्थीया की बेशकिमति जमीन व प्रतिफल को हडप कर प्रार्थीया के साथ भारी धोखाधडी की है, और प्रार्थीया से कई खाली स्ंटाप व मुल्यवान दस्तावेज आदि भी निष्पादित करवा लिये है। आज से 2-3 दिन पुर्व प्रार्थीया व उसके पुत्र ने शंभु लाल सुथार से अपने हक हिस्से की जमीन को बिना प्रतिफल दिये ही बेचने का उलाहना दिया तो शंभु लाल ने पासल निवासी छोटु लाल जाट,मनीष जाट व कमलेश पुरोहित को बुला लिया, इन लोगो ने प्रार्थीया व उसके पुत्र को धमकी दी की आज के बाद इस जमीन के हक हिस्से की मांग की तो तुम्हे जान से ही खत्म कर दंेगें, उक्त धमकियो से प्रार्थीया व उसका परिवार भारी सदमे मे है, यदि प्रार्थीया या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना/दुर्घटना घटित होती है, तो इसके जिम्मेदार भी उपरोक्त व्यक्ति होंगें। उपरेाक्त जमीन का वास्तविक सौदा बाजार मुल्य की दर से 10 करोड रुपये मे हुआ लेकिन पंजीयन शुल्क की चैरी के उधेश्य से डीएलसी रेट मे पंजीयन करवाया गया है, इस संबध मे भी जांच की जावे, उक्त घटना के संबध मे पुलिस थाना प्रतापनगर भीलवाडा को रिपाॅर्ट दी, लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नही की।
आज दिनांक 11/08/2025 को महिला द्वारा उसको धोखे मे रखकर उसकी पुश्तैनी जमीन को अन्य को धोखाधडी से कुटरचित मुल्यवान दस्तावेजो की रचना कर, उन्हे असल के रुप मे उपयोग मे लाते हुये जमीन को बेचकर प्रतिफल हडप करने वाले ज्ञात अज्ञात सभी व्यक्तियो के विरु़द्व मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफतार कर शख्त से शख्त सजा दिलवायी जावे एवं प्रार्थीया की हडपी गयी राशि व धोखे से निष्पादित करवाये गये सभी मुल्यवान दस्तावेजो को बरामद करवाये जाने बाबत रिपाॅर्ट पुलिस अधिक्षक भीलवाडा को पेश की है, महिला का कहना है की यदि उसे न्याय नही मिला तो इस मामले को मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी जावेगीे