भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस द्वारा वांछित अपराधियतो कि गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन को लेकर शुक्रवार को 4 घण्टों का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 20 टीमें जिनमेें कुल 141 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 75 स्थानों पर दबिश दी गई । अभियान मे मुख्य रूप से आपराधिक रिकॉर्ड वाले, एच.एस, स्थायी वारन्टी, मफरूर, तथा चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, भू-माफिया, सम्पत्ति संबंधी अपराधों, लूट मे वांछित आरोपीयों के ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसके तहत 2 मामले प्रतापनगर थाने व 3 मामले सुभाषनगर थाने पर अवैध शराब के तहत दर्ज किये गये। जिले में अभियान में कुल 58 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। भीलवाडा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त/स्थाई वारन्टी/उदघोषित एवं जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के निर्देशन में विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा, अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त शहर व श्यामसुन्दर विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत्त सदर जिला भीलवाडा द्वारा पुलिस कन्ट्रौल रूम के बाहर शहर के थानाधिकारीयो, थाने का जाप्ते एवं आरपीएल के जाप्ते को ब्रीफ कर अलग-अलग टीमे बनाकर टास्क दिये गए और दबिश दी गई साथ ही वृत्ताधिकारियों, थानाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना के साथ थानेवार टास्क दिया गया। विभिन्न श्रेणियों के आपराधिक तत्वों के विरूद्ध 4 घण्टो का विशेष अभियान चलाया गया । अभियान के अन्तर्गत की गई कार्यवाही 20 टीमो का गठन किया गया, जिनमें कुल 141 पुलिस कार्मिकों द्वारा 75 स्थानों पर दबिश दी गई । अभियान के दौरान 5 मामले आबकारी एक्ट में दर्ज किये गए व 15 लीटर हथकढ शराब जब्त कि गई। 15 अपराधी, स्थाई वारन्टी /गिरफ्तारी वारन्ट मे गिरफ्तार किए गए । वही अभियान के दौरान बीएनएसएस के तहत पाबन्द कराने के लिए 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारन्टी /गिरफ्तारी वारन्ट मे 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया इस प्रकार अभियान के दौरान कुल 58 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।