पुर । उपनगर पुर में बिश्नोई समाज के दोनों धड़ों की सामूहिक बैठक बिश्नोई जंभेश्वर मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें समाज के दोनों धड़ों के अध्यक्ष बालू लाल देवड़ा व कैलाश चंद्र देवड़ा के साथ समाज के सैकड़ो वरिष्ठ प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने पर चर्चा की गई जिस पर सर्व सहमति से 23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी को संपूर्ण बिश्नोई समाज द्वारा विवाह सम्मेलन रखा जाना तय किया गया। तथा सामूहिक विवाह सम्मेलन की कार्यकारिणी हेतु दोनों धड़ों से 14 – 14 सदस्य मनोनीत कर उनके नाम आगामी सामूहिक मीटिंग में रखे जाएंगे ।
विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर आगामी सामूहिक बैठक बिश्नोई समाज जंभेश्वर मंदिर प्रांगण में 23 अगस्त 2025 को रखी गई है ।