सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- चामुंडा माता मंदिर हरणी महादेव में सेन समाज की सामूहिक बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में समाज के द्वारा सर्व सहमति से नारायणी सेना कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष पद पर विष्णु कुमार सेन को मनोनीत किया गया । कल मंगलवार को चामुंडा माता मंदिर हरणी महादेव पर सेन समाज की सामूहिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें नारायणी सेना कार्यकारिणी के नए अध्यक्ष पद की घोषणा की गई, जिसमें सर्व सहमति से रेणवास निवासी विष्णु कुमार सेन को नारायणी सेना कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । जिलाध्यक्ष बनने पर विष्णु को परिचित व शुभ चिंतक बधाई दे रहे हैं । जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार ने कहा कि मैं नारायणी सेना की समस्त कार्यकारिणी का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे समाज सेवा के लिए नारायणी सेना कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष पद दायित्व दिया और मुझे इस योग्य समझा, मैं तन मन धन से जो भी पद मेरे को दिया गया है उसका निवारण करूंगा और पूर्णतया विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा, आपका सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ।।