सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों पर रविवार को विश्व ध्यान दिवस मनाया गया । आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश वैष्णव ने बताया की वर्ष 2024 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 दिसम्बर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में मनाने की घोषित की । इस ऐतिहासिक पहल के लिए भारत को वैश्विक भागीदार के रूप में नामित किया गया था । 21 दिसम्बर को इसलिए चुना गया क्योंकि यह संक्रांति का प्रतीक है- दुनिया भर में प्राकृतिक परिवर्तन और नवीकरण का दिन, जो अंधेरे से प्रकाश की ओर बदलाव का प्रतीक है । कोटड़ी ब्लॉक के आयुर्वेद विभाग के सभी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर सुबह 7 से 8 नियमित रूप से योगाभ्यास होता है, इस योगाभ्यास मे आज योग के साथ साथ सामूहिक मेडिटेशन भी किया गया, बन का खेड़ा मे योग प्रशिक्षक शिव प्रकाश सुथार, सातोला का खेड़ा मे योग प्रशिक्षक सत्यनारायण वैष्णव, रेड़वास में योग प्रशिक्षक मंजु वैष्णव, सगतपुरिया मे योग प्रशिक्षक सुषमा कंवर व चेतन प्रकाश लोधा, हाजीवास मे योग प्रशिक्षक चाद मोहम्मद व पुष्पा वैष्णव ने मेडिटेशन और योग अभ्यास करवाया, सभी स्थानों पर ग्राम वासियो और बच्चो ने विशेष रूप से भाग लिया और नियमित योग करने का संकल्प लिया ।।


