Homeभीलवाड़ाविश्व साईकल दिवस पर निकाली साईकल रैली

विश्व साईकल दिवस पर निकाली साईकल रैली

छोटे छोटे कार्यों हेतु पेट्रोल चलित वाहनों के बजाय साईकल का प्रयोग अधिकाधिक करना चाहिए – खटोड़

भीलवाड़ा। विश्व साईकल दिवस के अवसर पर आमजन में वाहन प्रदूषण से बचाने, शारीरिक निष्क्रियता दूर करने, मेन्टल हेल्थ सही रखने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु दैनिक जीवन के छोटे छोटे कार्यों हेतु वाहन की बजाय साईकल चलाये जाने को प्रेरित करने हेतु भीलवाड़ा साईकल क्लब द्वारा शहर में साईकल रैली निकाली गई।

यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रभारी अरुण सन्तोष मुछाल ने बताया कि यह रैली स्टेशन चौराहे से मंगलवार सुबह 7 बजे जिला परिवहन अधिकारी रामकिशन चौधरी द्वारा हरी झंडी के साथ प्रारंभ होकर गोलप्याऊ चौराहा, सुभाष मार्केट, महाराणा टॉकीज चौराहा, माणिक्य नगर, नेहरू रोड, बस स्टैंड, हरिशेवा धर्मशाला रोड़ होते हुए सूचना केंद्र पर सम्पन्न हुई। रैली के समापन पर क्लब संयोजक तिलोकचंद छाबड़ा और वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को अपने छोटे छोटे कार्यों हेतु पेट्रोल चलित वाहनों के बजाय साईकल का प्रयोग अधिकाधिक करना चाहिए। नियमित साईकल चलाने से स्वास्थ्य, पर्यावरण अच्छा रहता है।

इस अवसर पर शहर के कुछ अनुभवी साइकिलिस्टो द्वारा लंबी दूरी की साईकल भी चलाई गई। प्रदीप विजयवर्गीय और धर्मेंद्र खटोड़ द्वारा सुबह तीन बजे से सात बजे तक लगभग 70 किलोमीटर साइकिल चला कर रैली में सम्मिलित होने पर उन सभी का स्वागत भी किया गया।

रैली के दौरान प्राकृतिक कुल्हड़ ग्रुप के भूपेन्द्र मोगरा द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर कपड़े की थैलियों और स्टील के गिलास प्रयोग करने हेतु वितरित किए गए ताकि प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम किया जा सके।

रैली में छोटे छोटे बच्चों सहित कई बुजुर्गों ने भी साइकिल चलाई। आज की रैली में राजकुमार अजमेरा, रामचंद्र मूंदड़ा, केशव कुमार मुंधड़ा, संजीवनी विजय, कृष्णा मीणा, अग्रिम अग्रवाल, नव्या सेन, काव्या सेन, दिशिका सेवरिया, कुलदीप सेन, प्रिंस मीणा, अनिरुद्ध गर्ग, चेतना राणा, मोनू यादव, सोनू यादव, जय, करण मीणा, अंकित, कालू सोनी, हरीश माहेश्वरी, श्याम पारीक, आशुतोष आचार्य, मनोज तुलसानी, सुरेश बंब, सतीश अग्रवाल, गिरिराज प्रजापति, अमित पुरोहित, राकेश सक्सेना, अशोक पेशवानी, अजीत जैन, लीलाराम आडवाणी, सत्यनारायण राठी, सौरभ मानसिंहका, शिवनारायण ईनाणी, प्रतीक ईनाणी, गोपी पाटोदिया, मनोहर डुमोलिया, गौरव नागपाल, योगेश लड्ढा, रवि मुंडानिया, दिनेश पीपाड़ा, आदि शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES