भीलवाड़ा :-पतंजलि परिवार भीलवाड़ा के तत्वाधान में विजय सिंह पथिक नगर भीलवाड़ा में संचालित नि:शुल्क योग कक्षा मे योग, प्राणायाम के बाद विश्व जड़ी बूटी दिवस पर मुख्य योग शिक्षक प्रेम शंकर जोशी ने सभी योग साधकों एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए गार्डन में घूमने वाले सदस्यों को तुलसी, एलोविरा, अश्वगंधा, कालमेघ, पत्थरचट्टा, हटजोड़,सहजन, आदि औषधीय पौधों के विभिन्न रोगों मैं होने वाले लाभकारी प्रभाव बताते हुए अपने-अपने घरों पर इन्हें लगाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर डॉ ओमप्रकाश आगाल, पूर्व प्रधानाचार्य ज्योति आसनानी, रेखा आगाल, सेवानिवृत्ति शिक्षिका प्रकाश गोस्वामी, शशि शर्मा, मृदुला श्रोत्रीय, एवं लीला पंचोली, जटाशंकर, सुषमा काबरा ,रमेश बांगड़, घनश्याम गोस्वामी, आदि उपस्थित थे।