मुकेश खटीक
मंगरोप।नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वाधान में शनिवार को विश्व जल दिवस पर स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान जित्या खेड़ी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खांखला में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता हुई।प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।अन्य प्रतिभागियों को स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत इको-फ्रेंडली कैरी बैग वितरित किए गए।संस्थान अध्यक्ष और स्थानीय शिक्षकों ने जल संरक्षण की आवश्यकता और विश्व जल दिवस मनाने के उद्देश्य पर जानकारी दी।स्कूल के पास स्थित तालाब की सफाई की गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के प्रबुद्धजन और अभिभावक मौजूद रहे।


