सांवर मल शर्मा
आसींद 22 अप्रैल । विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में मंगलवार शाम को तहसीलदार जयसिंह सिंह चौहान की उपस्थिति में तहसील कार्यालय की राजस्व वाटिका में 11 परिडे बांधे गए ।इस अवसर पर तहसीलदार जयसिंह चौहान ने कहा है कि गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए राजस्व वाटिका में 11 परिंदे बांधे गए तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को उसमें पानी डालने का जिम्मा दिया गया ।इस मौके पर ऑफिस कानून को सोहनलाल कुमावत, रीडर ओमप्रकाश सराधना, अतिरिक्त ऑफिस कानून को राम प्रसाद शर्मा, टीआरए संगीता, जूनियर अकाउंटेंट रेणुका, पटवारी निर्मला, विजयलक्ष्मी, दिनेश कुमार गुर्जर सांवरलाल सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारी गण मौजूद थे ।


