Homeभीलवाड़ाविश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर झांसी रानी सम्मान से...

विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर झांसी रानी सम्मान से राठौड़ का अभिनन्दन

बालिकाओं को शिक्षा दो, संस्कार दो, डर निकाल कर निडरता दो – लक्ष्मण सिंह राठौड़

भीलवाड़ा । विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर आज मंगलवार को स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा द्वारा लाडो सेवा फाऊंडेशन भीलवाड़ा के संस्थापक श्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ का अभिनन्दन उन्हें ” झांसी रानी सम्मान ” भेंट कर स्थानीय गीता भवन सभागार में किया गया !

हर साल 25 नवम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा UNO के आव्हान पर पूरे विश्व में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस ” International Day for the Elimination of Violence Against Women मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकना और इस गंभीर समस्या के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है।
दो‌ दशक बीते बीस वर्षों से भी बच्चियों व महिलाओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण दे रहे श्री राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालिकाओं को शिक्षा दो, संस्कार दो, उनके मन से डर निकाल कर निडरता दो ! महिलाओं को सुरक्षा देना केवल पुलिस का ही नहीं समाज का भी काम है ! लाडो सेवा फाऊंडेशन के माध्यम से हजारों बच्चियों व महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दे चुके एवं लगातार अपनी सेवाएं दे रहे श्री राठौड़ ने कहा कि जहां नारी सुरक्षित है वहीं समाज विकसित हो सकता है ! उन्होंने कहा कि हमारे लाडो सेवा फाऊंडेशन का उद्देश्य ही यही है कि एक ऐसा भारत बनाएं जहां महिलाएं नीडर होकर जी सके !
इस अवसर पर स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के निदेशक डॉ अशोक सोडाणी ने यह प्रतिष्ठित ” झांसी रानी सम्मान ” भेंट करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री रामजस जी सोडाणी स्मृति संस्थान के माध्यम से हमारा यह छोटा सा प्रयास है कि जो भी व्यक्ति एवं संस्था समर्पित रूप से, निस्वार्थ भाव से महिला सुरक्षा एवं सम्मान हेतु कार्य कर रहे हैं, उनका अभिनंदन किया जाए ताकि समाज में अधिक से अधिक सकारात्मक कार्य करने को अन्य दूसरे लोग भी प्रेरित हो सके !

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES