बनेड़ा :- उपखण्ड क्षेत्र के सरदार नगर गांव मे तृतीय विशाल कावड़ यात्रा विश्वनाथ महादेव मंदिर झांतल से जल लेकर प्रात : 10 बजे से रवाना हुई जो लाम्बा,उपरेड़ा,भीमपुरा होते हुए सरदार नगर के दादू द्वारा मंदिर,देवनारायण मंदिर,छतरी वाले महादेव मंदिर,चारभुजा नाथ मंदिर होते हुए बड़ा महादेव मंदिर,अमरनाथ महादेव मंदिर शोभागपूरा चौराया पर जलाभिषेक किया गया इस वर्ष ग्रामवासियो मे काफ़ी उत्साह नजर आया गांव की महिलाओ सहित नन्ने मुन्ने बच्चों ने भाग लिया पुरे रास्ते मे भोले के जयकारों के साथ महिलाये नृत्य करती हुई आई लगभग 51 कावड़ियों ने गांव के 7 देवालयो मे जलाभिषेक किया गया बाद मे देव धाम शोभागपूरा चोराया पर प्रसादी का आयोजन किया गया