भीलवाड़ा । मेरी थेली मेरी सहेली थीम अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस साप्ताहिक में महावीर इंटरनेशन मंजू के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना क्वींस सरक्षिका साधना भंडारी के नेतृत्व मे द्वारा आम जन को कपड़े के थेले बाँटने के साथ बताया कि लोगों को हर घर में उत्पन्न प्लास्टिक सामग्री और ई-कचरे के उचित निपटान के बारे में जागरूक होना चाहिए।अध्यक्ष किरन बाफना ने बताया कि कपड़े के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित करने तथा प्लास्टिक मुक्त विश्व के महत्व को दोहराने के लिए पॉलिथीन कवर और प्लास्टिक थैलों के विकल्प के रूप में कपड़े के थैले दिए गए। इस पहल से न केवल कचरे में कमी आएगी, बल्कि प्लास्टिक के विकल्प को भी बढ़ावा मिला।
इसके अलावा उपस्थित बहनों ने सभी जन को दुकानों पर किराने का सामान या भोजनालयों में भोजन खरीदते समय कपड़े के थैलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में कार्यकारिणी सदस्य नीता जैन, पिंकी सोनी , सुमता जैन,पूजा जैन,रोनिका कोरानी, सदस्य तरुणा घीया , हेमा पीपाडा,मंजू अग्रवाल ,अंजू भंडारी , सुनीता शर्मा ,पदमा जोशी , चारवी घीया,चाँदनी वैष्णव का सहयोग रहा । कोषाध्यक्ष रानी बंब नें सभी का आभार व्यक्त किया ।