पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । विश्व एड्स दिवस आगामी 1 दिसंबर को मनाया जाएगा। भीलवाड़ा में एड्स की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता सप्ताह की आज शुरुआत की गई।
इसके तहत शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर स्वास्थ्य विभाग ने नुक्कड़ नाटक का मंचन करवा आमजन को एड्स के प्रति जागरूक किया। आने वाली 1 दिसंबर तक पूरे सप्ताह भर विभाग द्वारा विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाएगा इसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर नुक्कड़ नाटक से लोगों में जागृति लाने का प्रयास किया है कि एड्स छूने से, खांसने से नहीं फैलता है। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है तो वो इलाज ले और नजदीकी आईसीडीसी केंद्र पर जाकर इलाज ले और अधिक जानकारी के लिए वो 1097 हेल्पलाइन का उपयोग कर सकता है।
हमारा जागरूकता सप्ताह 1 दिसंबर तक जारी रहेगा। पूरे सप्ताह को हम जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाएंगे इसके तहत संगोष्ठी, प्रतियोगिता और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। आज हमने इसका सूचना केंद्र से शुभारंभ किया है नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया है। इस दौरान नर्सिंग स्टूडेंट, मेडिकल स्टाफ साहित बड़ी संख्या में आमजन मोजूद रहे।