Vishwa Hindu Parishad in Jiyakhedi
बन्शीलाल धाकड़
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बड़ी स्क्रीन पर गांव में मन्दिर पर होगा सीधा प्रसारण
बड़ीसादड़ी। विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश भर में जन जागरण अभियान के तहत हर घर अयोध्या से पूजित अक्षत, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का चित्र एवं पत्रक वितरित किया जा रहा है। जियाखेड़ी के युवा समाजसेवी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार देर शाम को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों एवं जियाखेड़ी के धर्म प्रेमी युवाओं द्वारा 22 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अयोध्या से आई सामग्री एवं पूजित अक्षत को घर – घर जाकर वितरित किया गया। सामग्री वितरण दल जैसे ही किसी के घर पहुंचा तो लोगों में अपार प्रसन्नता एवं खुशी देखी गई। जैसे ही लोगों को घर पर श्री राम भूमि तीर्थ क्षेत्र का चित्र, पत्रक व पूजित अक्षत भेंट किये तो उन्होंने इसे माथे से लगाकर नमन किया। कन्हैया लाल शर्मा व नानालाल व्यास ने बताया कि गांव के मन्दिर परिसर में बड़ी स्क्रीन लगा कर 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे श्रीराम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। गाजे बाजे के साथ भजन बोलते हुए गांव में जुलूस निकाला जाएगा। जगदीश सुथार ने जानकारी दी कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन यहां मंदिर में हर घर से एक दीपक से दीपावली की तरह सजाया जायेगा। गांव का मन्दिर दीपावली की तरह जगमगाता हुए नजर आयेगा। घर – घर जाकर सामग्री वितरण करने में विश्व हिंदू परिषद के सत्संग जिला प्रमुख मुकेश जणवा, युवा समाज सेवी, महेंद्र कुमार शर्मा, जगदीश सुथार, सुरेश जाट, नरेन्द्र जणवा, कन्हैयालाल शर्मा, नानालाल शर्मा, कैलाश शर्मा, भेरुलाल वैष्णव, पूरण प्रकाश शर्मा, हरि ओम गोस्वामी, मांगी लाल गायरी, सोहन लाल गायरी, लक्ष्मी लाल सुथार, व जगदीश शर्मा सम्मिलित थे।