देवगढ़।विद्याधर वैष्णव
राजस्थान में कट्टर पंथी मौलानाओं के संरक्षण में इस्लामी जिहादियों द्वारा हिंदू समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा कर दंगे भड़काने के उद्देश्य से मस्जिद से देव विमान पर पत्थर बाजी सहित अन्य संवेदनशील घटनाओं व बारहवफात के जुलूस को हिंदू धार्मिक स्थलों के सामने से नहीं निकालने की चेतावनी देते हुए रविवार को देवगढ़ थाना अधिकारी अनिल बिश्नोई को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की राजस्थान में कट्टरपंथी मौलानाओं के संरक्षण में इस्लामी जिहादीयों द्वारा गत दिनों से राष्ट्रीय व हिंदू महापर्वों पर निरंतर हिंदू समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा कर दंगे भड़काने के उद्देश्य से षडयंत्र पूर्वक योजना तरीके से संवेदनशील घटनाओं का कार्य किया जा रहा है। हाल ही में भीलवाड़ा जिला के जहाजपुर में शनिवार को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर किले से आ रहे पीतांबर राय महाराज के बेवाण पर मस्जिद से पत्थर बाजी की गई जिसमें पांच महिलाओं सहित कुछ युवाओं को व क्षेत्रीय विधायक को चोट आई है। इसी दिन भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर में बांसवाड़ा में गणेश पंडाल में पत्थर बाजी करके हमला किया गया। इससे पूर्व भीलवाड़ा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गाय की पूछ काटकर मंदिर में फेंकने,उदयपुर में षडयंत्र पूर्वक नाबालिक के माध्यम से देवराज की हत्या करवाना,झालावाड़ जिले के बकानी में मुसलमानों द्वारा हिंदू दलित परिवार के घर में घुसकर महिलाओं पर जानलेवा हमला करना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कोटा जिले के रामगंज मंडी में शिवलिंग तोड़ना, स्वतंत्रता दिवस के दिन कोटा के कथून थाना क्षेत्र के मंदिर परिसर में बम से उडाने की धमकी दी गई,बारां नगर के डोल मेला मैदान में स्थित कोयला खिड़की को जिहादियों द्वारा हरे रंग से पुताई की व बारां में एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष द्वारा हिंदू संत व महिलाओं का अपमान किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं से हिंदू समाज की भावनाओं को आहत पहुंची है।जहाजपुर मस्जिद व मदरसे के मौलवी सदर ने सपरिवार अन्य जेहादियों को साथ लेकर मस्जिद से पत्थर बाजी की है इन सभी को गिरफ्तार करके अवैध इस्लामी मजहबी स्थलों को ध्वस्त कियें जाने की चेतावनी देते हुए बताया की बारावफ़ात के इस्लामी मजहबी जुलूस को हिंदू धार्मिक स्थलों के सामने से नहीं निकलने दिया जाएगा इस दौरान जो भी परिस्थितियाँ बनेगी उसके लिए प्रशासन सहित मुस्लिम समाज स्वयं जिम्मेदार होगा।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला आमेट जिला अध्यक्ष हीरालाल खटीक,जिला मंत्री पिंटू मेवाड़ा, जिला मंत्री पीरु लाल,जिला संयोजक बजरंग दल भगवती लाल शर्मा, सह जिला मंत्री नरेंद्र सिंह,चिरंजीव सिंह, मदन सिंह कच्छावा,भूपेंद्र सिंह परिहार,विजय वैष्णव,समुंदर सिंह, राजेंद्र वैष्णव,गौरव कच्छावा,गोपाल सुथार,ईश्वर सोनी,दुर्गेश जीनगर, पिंकेश भाटी,निर्भय नाथ, राकेश नाथ,विनोद, वैभव शर्मा,किशन गुर्जर,सिद्धार्थ सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।